November 9, 2025

उत्तराखंड, न्यायपालिका में संवेदनशीलता और मानवता सर्वोपरि – जस्टिस थपलियाल

उत्तराखंड, न्यायपालिका में संवेदनशीलता और मानवता सर्वोपरि – जस्टिस थपलियाल

हरिद्वार: प्रेमनगर आश्रम स्थित गोवर्धन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद देवभूमि की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने कहा कि अधिवक्ताओं को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न केवल भारतीय संविधान की व्याख्या करते हैं, बल्कि उसके संरक्षण में एक सेतु की भूमिका निभाते हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जस्टिस थपलियाल ने कहा कि लोगों के अधिकारों की रक्षा और संपत्ति का समान वितरण केवल एक कानूनी विषय नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी न्याय व्यवस्था को समाज की समकालीन जरूरतों के अनुरूप संवेदनशील और जन-केंद्रित होना चाहिए।

बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस राकेश थपलियाल, विशेष अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र व गोवा भगत सिंह कोश्यारी तथा मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गीत से किया। स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का वातावरण भावपूर्ण बना दिया।

“न्यायपालिका को कानूनी दायित्वों के साथ मानव मूल्यों व भावनाओं से जुड़ा होना चाहिए : भगत सिंह कोश्यारी”

विशेष अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायपालिका को केवल कानूनी दायित्वों तक सीमित न रहकर मानव मूल्यों और भावनाओं के प्रति भी संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने न्यायपालिका और व्यवस्थापिका के बीच सामंजस्य को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह ने बताया कि वर्ष 1992 में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा स्थापित अधिवक्ता परिषद निरंतर देशहित व न्यायिक सुधारों के लिए कार्य कर रही है। संगठन से जुड़े अधिवक्ता समाज और वादकारियों के हित में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

प्रदेश संयोजक विपिन कुमार ने परिषद की भूमिका और अधिवक्ताओं के सामूहिक प्रयासों से हुए सकारात्मक परिणामों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा जानकी सूर्या ने की।

इस अवसर पर आरएसएस प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, विभाग प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह राठौर, महामंत्री अनुज कुमार शर्मा, भास्कर चंद्र जोशी, योगेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर, प्रियंका वर्मा, कुशलपाल सिंह चौहान, दीपक भारद्वाज, पंकज शर्मा, शिवकुमार भामा, अमरीश कुमार, कुणाल शर्मा, शिवानी बंसला, तोशी चौहान, सुमति जखमोला, वैभव, अरविंद श्रीवास्तव, रमन सैनी, विवेक कुश, वीरेश कोशिवा सहित अनेक अधिवक्ता और गणमान्य उपस्थित रहे।

You may have missed

Share