उत्तराखंड मे आज रजत जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ,,,,
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर एफआरआई देहरादून में आयोजित रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
राज्य की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री ₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
इसके तहत प्रधानमंत्री देहरादून की सोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल की जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी।
इसके अलावा, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विद्युत सबस्टेशन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।


More Stories
उत्तराखंड के तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ जी की शीतकालीन डोली मक्कूमठ में विराजमान, अब यही होगी बाबा की शीतकालीन आरती पूजा,,,,
उत्तराखंड राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, सुबह 6 से शाम 4 बजे यहां रहेगी रूट डायवर्ट,,,,,
उत्तराखंड में फर्जी लेटर पैड पर देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नाम पर हुआ भ्रामक सूचना का नोटिस वायरल,,,,,