उत्तराखंड पुलिस जवानों को नए साल में पदोन्नति का मिला उपहार, 25 महिला कर्मियों सहित कुल 229 मुख्य आरक्षी बने अपर उपनिरीक्षक,,,,,,
देहरादून: उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए नया साल पदोन्नति की सौगात लेकर आया है। पुलिस मुख्यालय ने नववर्ष के अवसर पर जवानों को बड़ा तोहफा देते हुए *नागरिक पुलिस के 229 मुख्य आरक्षियों (Head Constables) को अपर उपनिरीक्षक (Additional Sub-Inspector)* के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें 25 महिला मुख्य आरक्षी भी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए *वर्ष 2025 पदोन्नतियों के दृष्टिकोण से एक रिकॉर्ड वर्ष* साबित हुआ है। इस वर्ष विभाग में विभिन्न रैंकों और संवर्गों में *कुल 1060 अधिकारियों और कर्मचारियों* को पदोन्नति का लाभ मिला है। यह पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विभिन्न संवर्गों में प्रमुख पदोन्नतियाँ इस प्रकार हैं
* *निरीक्षक– 150*
* *उपनिरीक्षक –92*
* *अपर/सहायक उप निरीक्षक –385*
* *मुख्य आरक्षी –331*
• अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी – 05
• अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी 01 – 10
• अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी 02 – 28
• पुलिस उपाधीक्षक, ज्येष्ठ वेतनमान – 18
• पुलिस उपाधीक्षक, कनिष्ठ वेतनमान – 33
• अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार श्रेणी 02 – 02
• पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस दूरसंचार – 03
• मुख्य अग्निशमन अधिकारी – 03
दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने सभी पदोन्नत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समय पर पदोन्नति मिलने से न केवल जवानों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि वे दोगुने उत्साह और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित होते हैं। पुलिस मुख्यालय भविष्य में भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर चण्डी चौक से हटाया गया हाईमास्ट लाइट पोल, अब यातायात होगा सुगम,,,,
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,