उत्तराखंड सचिवालय रक्षक भर्ती एडमिट कार्ड हुए जारी ऐसे करें डाउनलोड,,,,,
abpindianews, देहरादून- सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, केवल काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमतिपरीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर या नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। आयोग की ओर से किसी भी अभ्यर्थी को पेन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपना बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा। इस पेन के अलावा बाहरी कोई भी स्टेशनरी भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं। यहां होम पेज पर ‘पदनाम- रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग)’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम या मोबाइल नंबर भरें। फिर अपनी जन्म तिथि और पिता का नाम डालने के बाद लॉगिन कर लें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर जारी किए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़कर ही परीक्षा देने आएं।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
उत्तराखंड चिकित्सा और शिक्षा विभाग से संबंधित विभागों में 1455 पदों पर बंपर भर्तीयां, करे ऐसे आवेदन की तैयारी,,,,,