उत्तराखंड अपडेट अब चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को चार धामों में ऐसे करने होगे दर्शन, आधार कार्ड अनिवार्य,,,,,,
देहरादून: केदारनाथ-बदरीनाथ समेत चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 से 20 मार्च के बीच शुरू कर दी जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर की होगी आवश्यकता।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल की तरह ही सामान्य रहेगी। यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपने होटल की बुकिंग आदि का ब्योरा देने की जरूरत नहीं होगी।
केदारनाथ-बदरीनाथ समेत चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 से 20 मार्च के बीच शुरू कर दी जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर को जरूर अनिवार्य कर दिया गया है।
रजिस्ट्रेशन को आधार से लिंक किया जाएगा। इससे यात्री की पहचान और संख्या की सही सही गणना करना आसान हो जाएगा। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी।
माना जा रहा था कि रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब यात्री की चारधाम मार्ग पर रहने की पुख्ता व्यवस्था हो। यात्रियों के लिए होटल की बुकिंग का ब्योरा भी रजिस्ट्रेशन में दर्ज करने की बात सामने आ रही थी।
पर्यटन सचिव नेकहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में इस प्रकार की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्व की तरह ही रहेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसके लिए 15 मार्च की तारीख तय की गई है।
More Stories
उत्तराखंड को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में मिली शानदार उपलब्धि, राजधानी ने 2025 मे 37 वे नंबर से 19वें स्थान पर लगाई छलांग,,,
उत्तराखंड 11/ 12 सितंबर को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद दून में बैठक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,,,,
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,