उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मई 2025 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय बालक सचिन कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सचिन को उनके इस अद्भुत और साहसिक कारनामे के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इतनी कम उम्र में एवरेस्ट जैसी विश्व की सबसे ऊँची चोटी को फतह करना साहस, दृढ़ निश्चय और परिश्रम का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सचिन कुमार ने न केवल अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि वीरता, पराक्रम और अदम्य साहस की भूमि है। यहाँ के युवा निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल, पर्वतारोहण और साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने हेतु कई योजनाएँ संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने सचिन कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को हरसंभव सहयोग और प्रेरणा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सचिन कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और वे आगे भी अपने परिश्रम व साहस से देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,
उत्तराखंड कांग्रेस नहीं पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, प्रदेश के 27 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी,,,,,