July 21, 2025

उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार ने सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ की कावड़ मेला की हकीकत पर समीक्षा बैठक,,,,,

उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार ने सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ की कावड़ मेला की हकीकत पर समीक्षा बैठक,,,,,
  1. हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार ने CCR सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ की प्रचलित कावड़ मेला की समीक्षा बैठक की जिसमें अच्छी ड्यूटी करने वाले 47 जवानों को सम्मानित किया गय।

प्रचलित कावड़ मेला चरम पर चल रहा है जिसकी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है आज फिर देर साय एसएसपी हरिद्वार द्वारा CCR हरिद्वार में सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर फीडबैक लिया, अवगत कराया की डाक कावड़ अब शुरू हो चुकी है हमें यातायात प्लान का बखूबी पालन करना है कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे, पार्किंग में एग्जिट पर विशेष ध्यान दिया जाए जहां अतिरिक्त फोर्स लगाया जाना है वहां फोर्स लगाया जाए l पार्किंग स्थलों पर पानी बिजली समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को तत्काल सूचित करेंl सड़क में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए संबंधित जॉन एवं सेक्टर प्रभारी सुनिश्चित करें l साथ ही हरकीपैडी पर बढ़ती भीड़ प्रबंधन व कांवड़ियों की सुरक्षा बचाव हेतु अतिरिक्त जल पुलिस तैराक व रेस्क्यू बोट टीम की तैनाती बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया l

बैठक के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा आज अच्छी ड्यूटी करने वाले 47 पुलिस एवं पैरामिलिट्री,spo के जवानों को सम्मानित किया गयाl

 

You may have missed

Share