हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु चलाया जा रहा है“ऑपरेशन लगाम”
उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 08.07.2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में 57 भिक्षुकों के विरुद्ध भिक्षुक अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
इन भिक्षुकों द्वारा घाटों पर आने-जाने वाले यात्रियों से जबरदस्ती भीख मांगी जा रही थी एवं कई मामलों में यात्रियों से अभद्रता/बदसलूकी की जा रही थी, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं एवं कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 57 भिखारियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम-
1. रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2. निरीक्षक वीरेंद्र रमोला
3. उ0नि0 संजीत कंडारी
4. उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
5. अपर उप निरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी
6. हे0का0 संजय पाल
7. कानि0 मान सिंह
8. का0 भूपेन्द्र गिरी
9. का0 खूशी राम
10. का0 नितिन रावत
11. का0 रमेश
12. का0 शिवशंकर भट्ट
More Stories
उत्तराखंड कांग्रेस का राजभवन कूच, हरक सिंह रावत में दिखा नया जोश, 150 कार्यकर्ता हिरासत में, मार्ग अवरुद्ध होने से आमजन परेशान,,,
देहरादून नगर निगम का बड़ा फैसला, स्ट्रीट डॉग्स और सफाई व्यवस्था को लेकर किए कड़े नियम, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना,,,,
“गणेश चतुर्थी” ” के शुभ अवसर पर श्री गणेश जी की विशेष कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु प्रचलित चार प्रमुख कथाएं”- ABPINDIANEWS Special