उत्तराखंड कल रात मौसम के रौद्र रूप के साथ आसमान से बरसी आफत, चमोली के नंदानगर में बादल फटने से 10 लोग लापता और 06 भवन हुए तबाह,,,,
चमोली: उत्तराखंड पर मौसम का कहर दूर होने का नाम नहीं ले रहा। मानसून अपनी विदाई के समय पर भी रौद्र रूप दिखा रहा है। देहरादून में चौतरफा तबाही के बाद अब फिर से चमोली पर आफत की बारिश टूटी है। बुधवार देर रात नंदानगर क्षेत्र के पहाड़ी हिस्सों में बादल फटने से तबाही मच गई। अचानक हुई मूसलधार बारिश और पहाड़ी से भूस्खलन होने से आए मलबे ने फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांवों में भारी तबाही मचाई।
नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगा फाली में सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां मलबे की चपेट में आने से छह मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। इस आपदा में 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को ग्रामीणों और राहत दलों ने मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच गई। इसके अलावा एनडीआरएफ की इकाई भी गोचर से नंदप्रयाग रवाना कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके के लिए भेजी गई हैं।
इधर, नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा से पांच मकानों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि यहां जनहानि की कोई खबर नहीं है। वहीं, मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत-बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है और लापता लोगों की तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं। प्रशासन ने प्रभावित गांवों के लोगों से सतर्क रहने और ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम से मनाया अपना 9वां वार्षिक स्थापना दिवस,,,,,
उत्तराखंड पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में छुट्टी पुलिस टीम,,,
उत्तराखंड हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर मे हुआ श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग और श्री राम याचना लीला का भावपूर्ण मंचन,,,