October 23, 2025

उत्तराखंड कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी,,,,,

उत्तराखंड कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी,,,,,

देहरादून: सोशल मीडिया पर चल रही छात्रों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाए हैं। इसके अलावा खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिन क्षेत्रों में कश्मीरी छात्र रहते हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय बरतने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही छात्रों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाए हैं। इसके अलावा खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है। ताकि, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बता दें कि देहरादून के शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में कश्मीर मूल के छात्र पढ़ते हैं।

इनके आसपास ही छात्र होस्टल और किराये के मकानों में रहते हैं। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी कुछ लोगों ने इन इलाकों में जाकर हंगामा और प्रदर्शन किया था। उस वक्त भी पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की थी

अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी कुछ शरारती लोग छात्रों के बारे में टिप्पणियां कर रहे हैं। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है।

इस तरह की बयानबाजी और पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिन शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं, वहां के प्रबंधन को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। कोई भी गतिविधि होने पर उन्हें पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही खुफिया तंत्र को भी इन शिक्षण संस्थानों के आसपास निगरानी करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने बताया कि देहरादून में हर कश्मीरी छात्र की सुरक्षा के प्रति दून पुलिस प्रतिबद्ध है। किसी को कोई समस्या है तो वह छात्र भी पुलिस को इत्तला कर सकता है। इस संबंध में भी सूचना प्रसारित की जा रही है।

You may have missed

Share