April 23, 2025

उत्तराखंड कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने हाई कोर्ट से राहत मिलते ही ED पर लगाए बड़े आरोप,,,,

उत्तराखंड कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने हाई कोर्ट से राहत मिलते ही ED पर लगाए बड़े आरोप,,,,

देहरादून: हाई कोर्ट ने पिछले दिनों हरक सिंह रावत क़ो दी थी बड़ी राहत। हरक सिंह की सम्पत्ति अटैच करने का हों गया था आदेश जिसको हाई कोर्ट मे चैलेंज किया था हरक सिंह रावत ने।

हरक सिंह को मिली राहत तो सुना डाली ED क़ो खरी खरी

कहा ED की छवि पूरे देश मे हों गई हैं ख़राब

कहा जों आरोप लगती हैं ED कभी साबित नहीं कर पाती

कहा मैंने बहुत नजदीक से देखी हैं ED की कार्यप्रणाली

कहा उनका काम करने का तरीका फ़र्ज़ी और पूरा गैरकानूनी हैं

कहा CBI की भी रेपुटेशन ED के बाद अच्छी हुई हैं।

Share