April 24, 2025

उत्तराखंड केंद्रीय गृह मंत्री शाह का दौरा टला, 26 अप्रैल को बैठक के लिए आना था देहरादून,,,,,

उत्तराखंड केंद्रीय गृह मंत्री शाह का दौरा टला, 26 अप्रैल को बैठक के लिए आना था देहरादून,,,,,

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान ही दिल्ली से फोन आ गया कि शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा टल गया है। वह अब 26 अप्रैल को देहरादून नहीं आएंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दी। वह प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हो रही थी। जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

बैठक के दौरान ही दिल्ली से फोन आ गया कि शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद बदली परिस्थितियों के चलते शाह का दौरा टला है।

वहीं, इस दौरान भट्ट ने कहा, नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द तिथि तय करेगा। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि समय आने पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से मुख्यमंत्री निर्णय ले लेंगे।

Share