September 13, 2025

उत्तराखंड केदारनाथ सीट खाली होते ही फिर हरक सिंह रावत हुए सक्रिय, रावत ने केदारनाथ उपचुनाव लड़ने के दिए संकेत,,,,,

उत्तराखंड केदारनाथ सीट खाली होते ही फिर हरक सिंह रावत हुए सक्रिय, रावत ने केदारनाथ उपचुनाव लड़ने के दिए संकेत,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कई सालों बाद उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं पिछले एक महीने में हरक सिंह की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हैं माना जा रहा हैं कि हरक सिंह केदारनाथ सीट खाली होने के बाद सक्रिय हुए हैं।

वही हरक सिंह ने केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से कभी भी टिकट की दावेदारी नहीं की है। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में लंबे समय तक मंत्रिमंडल में शामिल रहा। मेरे पास लंबा राजनीतिक अनुभव है। मैं टिकट की कभी दावेदारी नहीं करता पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देती है उसे निभाता हूं।

 

 

आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं। राजनीतिक दलों के संभावित दावेदार भी अपने स्तर से माहौल बना रहे हैं। इस बीच चर्चा है कि हरक सिंह रावत को कांग्रेस इस उपचुनाव में मैदान में उतार सकती है।

You may have missed

Share