उत्तराखंड के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात- महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब मिलेगा 58% DA,,,,
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली से पहले बड़ी राहत दी है। वित्त (पेंशन) अनुभाग-10 द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार अब कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से देय महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुरूप लिया है। इस वृद्धि का लाभ राज्य सरकार के सभी नियमित कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह आदेश 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा, जबकि वित्तीय देयता 1 नवंबर 2025 के वेतन एवं पेंशन भुगतान से लागू होगी।
इस बढ़ोतरी से प्रदेश के हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है। शासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिया है कि वे नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करें।
डॉ. वी. शन्मुगम, सचिव वित्त विभाग ने इस शासनादेश पर डिजिटल हस्ताक्षर किए हैं।
इस निर्णय से राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है और इसे त्योहारों से पहले सरकार की बड़ी राहत मानी जा रही है।
मुख्य बिंदु
राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हुआ।
आदेश 1 जुलाई 2025 से प्रभावी, भुगतान 1 नवंबर 2025 से।
पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी लाभ।
केंद्र सरकार के अनुरूप राज्य सरकार का निर्णय।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ, दिवाली पर शहरवासियों को मिली एक नई सौगात,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 161 करोड़ की स्वीकृति,,,,
उत्तराखंड में हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी के पद पर में डॉ. ललित नारायण मिश्र ने संभाला कार्यभार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट,,,,