उत्तराखंड के चंपावत में हुआ दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में उतरे साइट इंजीनियर और कारपेंटर की गैस से मौत, परिजनों में मचा कोहराम,,,
चंपावत- उत्तराखंड के चंपावत जिले में एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। शटरिंग खोलने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे साइट इंजीनियर शिवराज चौहान (28) और कारपेंटर हसन (24) की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। पांच महीने से बंद टैंक में गैस भरने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवराज अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील का निवासी था और परिवार का इकलौता चिराग था, जबकि यूपी के पीलीभीत निवासी हसन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों अविवाहित थे। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्य बिंदु
पांच महीने से बंद टैंक में गैस बनने से हादसा
एक फुट से अधिक पानी में भरे टैंक में उतरे थे दोनों
मृतकों को चेतन रावत के नेतृत्व में टीम ने बाहर निकाला
परिजनों को दी गई सूचना, शव मोर्चरी में रखवाए गए
निर्माण कार्यदायी संस्था: अग्रवाल कंस्ट्रक्शन, रामपुर
More Stories
उत्तराखंड पीवैल्यू एनालैटिक्स कम्पनी की ‘NARI 2025’ रिपोर्ट पर उठा विवाद, एसएसपी देहरादून के समक्ष तलब हुए प्रतिनिधि,,,
उत्तराखंड बिना पंजीकरण के अब नहीं मिलेगा योग नीति का लाभ, पंजीकरण के लिए यहां ऐसे करें आवेदन,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने बैठक में चारधाम यात्रा सुचारू कराने पर दिया जोर, आपदा प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर दें ज्यादा ध्यान,,,,,