July 21, 2025

उत्तराखंड के डोईवाला के मनीमाई काली माता मंदिर पर हाथियों ने मचाया उत्पात, भंडारे के सामान के ट्रैक्टर को पलटा,,,,,

उत्तराखंड के डोईवाला के मनीमाई काली माता मंदिर पर हाथियों ने मचाया उत्पात, भंडारे के सामान के ट्रैक्टर को पलटा,,,,,

Video Player

00:00
00:14

डोईवाला: डोईवाला के मनीमाई मंदिर पर हाथियों का तांडव। मनीमाई मंदिर पर भंडारे की चल रही थी तैयारी तभी शनिवार की रात को दो हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया।

Video Player

00:00
00:11

वही एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया और भंडारे के लिए खड़े ट्रैक्टर को भी हाथी ने पलट दिया। इस घटना से पूरे मानीमाई मंदिर में अफरा टफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को 108 की मदद से डोईवाला अस्पताल पहुंचाया।

Video Player

00:00
00:41

डोईवाला सभासद मनीष धीमान ने बताया कि जिस हाथी ने व्यक्ति पर हमला किया वह हररावाला का रहने वाला है और उसका नाम संजय बताया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि हाथी ने लगभग 1 घंटे तक उत्पाद मचाया उन्होंने बताया घायल व्यक्ति को 108 की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया है।

You may have missed

Share