उत्तराखंड के भनेरपाणी और बैलाकूची में संकरा हुआ बदरीनाथ हाईवे मैठाणा में दो मीटर तक धंसा, खतरे के बीचहो रही है आवाजाही,,,
देहरादून: लगातार बारिश के कारण प्रदेश के हाईवे और सड़कों का बुराहाल है, जिस कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। पहाड़ी पर भी बोल्डर अटके हैं।
बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन क्षेत्र भनेरपाणी और बैलाकूची में संकरा हो गया है जबकि मैठाणा में हाईवे करीब दो मीटर तक नीचे धंस गया है। हाईवे पर कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं चट्टानों से भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी खतरे के बीच हो रही है।
बदरीनाथ हाईवे इस बरसात में खस्ता हालत में पहुंच गया है। पीपलकोटी के समीप भनेरपाणी में हाईवे पर दो जगहों पर पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। यहां चाड़ा तोक में नया भूस्खलन जोन सक्रिय होने से हाईवे करीब 10 मीटर तक संकरा हो गया है। पहाड़ी पर भी बोल्डर अटके हैं।
पागलनाला में इसी वर्ष अप्रैल माह में करीब 120 मीटर हिस्से में पीक्यूसी रोड (पेउमन क्वालिटी कंकरीट) का निर्माण किया गया था लेकिन पागलनाला में आए मलबे से रोड तहस-नहस हो गई है। हाईवे के दोनों ओर मलबे के ढेर लगे हैं। बैलाकूची में भी यही स्थिति बनी है।
यहां पहाड़ी से भू-धंसाव और भूस्खलन हो रहा है। पातालगंगा में 90 मीटर की सुरंग के मुहाने पर बोल्डर आ गए हैं। मैठाणा में हाईवे पर भू-धंसाव होने से वाहन मुश्किल से आवाजाही कर पा रहे हैं। यहां कार्यदायी संस्था की ओर से मिट्टी और पत्थरों का भरान किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड मखमली बुग्याल में खेली दूध-मक्खन की होली, ढोल-दमाऊं की थाप पर स्थानीय लोगों ने किया रासो-तांदी नृत्य,,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए इस दिन से होंगी हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग , किराए मे हो सकता है इजाफा,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली टिकटों की होगी ऑनलाइन बुकिंग , किराए मे हो सकता है इजाफा,,,,