उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार, इस साल तक कर सकेंगे यहा आप ट्रेन से यात्रा,,,
देहरादून: उत्तराखंड के देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही देश की सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है। 14.57 किलोमीटर लंबी यह सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का हिस्सा है और इसे निर्धारित समय से सवा साल पहले पूरा किया गया है।
यह पहली बार है जब हिमालयी क्षेत्र में टनल बोरिंग मशीन (TBM) तकनीक का प्रयोग कर रेल सुरंग बनाई गई है। यह ऐतिहासिक कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और एलएंडटी की साझेदारी से संभव हो सका। सुरंग निर्माण में आई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों—जैसे अचानक हुए भूस्खलन—का सामना करते हुए इंजीनियरों और ऑपरेटरों ने दिन-रात मेहनत की।
एलएंडटी के अनुसार, कुल 30 किलोमीटर सुरंग निर्माण में से 70% हिस्सा TBM तकनीक से और 30% ड्रिल-ब्लास्ट तकनीक से बनाया गया है। डाउनलाइन की 13.09 किमी सुरंग का काम भी जून 2025 में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
यह परियोजना न केवल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि यह भारत के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई दिशा भी तय करेगी। रेलवे का लक्ष्य इस योजना को दिसंबर 2026 तक पूरी तरह चाल हो जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,
रउत्तराखंड, रक्षा निर्माणियों कॉ कॉरपोरेशन बनाम अस्तित्व की लड़ाई, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी,,,