August 14, 2025

उत्तराखंड गढ़ाकोट गांव में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया अचानक हमला, महिला अस्पताल में भर्ती, गांव में दहशत,,,,

उत्तराखंड गढ़ाकोट गांव में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया अचानक हमला, महिला अस्पताल में भर्ती, गांव में दहशत,,,,

देहरादून: महिला मवेशियों के लिए घास लेने गांव की सड़क के नीचे जंगल में गई थी। यहां घनी झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उसपर हमला कर दिया।

टिहरी में देवप्रयाग ब्लॉक के गढ़ाकोट गांव में जंगली भालू ने दूसरी बार हमला कर एक और महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में भालू की दहशत बनी है।

ग्राम प्रधान विजय सिंह असवाल ने बताया सोमवार सुबह गढ़ा कोट निवासी गुड्डी देवी(45) पत्नी जोत सिंह मवेशियों के लिए घास लेने गांव की सड़क के नीचे जंगल में गई थी।

यहां घनी झाड़ियों में छिपे जंगली भालू ने अचानक गुड्डी देवी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गुड्डी देवी के शोर मचाने पर आस पास मौजूद महिलाओं ने उसे किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया। घायल गुड्डी देवी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।

गढाकोट में पिछली एक जुलाई को भी गांव के गदेरे में घास लेने गई रजनी असवाल(38) को भी जंगली भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया था। रजनी देवी को उपचार के लिए श्रीनगर में भर्ती कराना पड़ा था। रेंजर एम एस रावत के अनुसार, जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में लगातार वन विभाग की टीम गश्त कर ग्रामीणों को सचेत कर रही है।

You may have missed

Share