उत्तराखंड चमोली त्रासदी मे हुई सात लोगों की मौत पर लोगो ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई, 2 गुमशुदा लोगों की तलाश अब भी जारी,,,,

नंदानगर (चमोली): नंदानगर क्षेत्र में आई भीषण आपदा ने सात परिवारों की खुशियां छीन लीं। शुक्रवार को मलबे से पांच शव और बरामद हुए, जिनमें महिलाओं और बच्चों के शव भी शामिल रहे। लापता 10 लोगों में से अब तक सात की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। धुर्मा गांव के दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
नंदाकिनी और चुफला नदी के संगम पर जब सुबह से एक के बाद एक चिताएं जलीं तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा। नम आंखों के साथ परिजनों ने अपनों को अंतिम विदाई दी। नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी भागा देवी का संयुक्त अंतिम संस्कार किया गया, वहीं अन्य मृतकों को भी संगम स्थल पर विदा किया गया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया। इस बीच, सेरा-धुर्मा सड़क के बहाव से कटे संपर्क को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही हेलिकॉप्टर से धुर्मा गांव में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
शुक्रवार को बरामद शव
कांता देवी (38), पत्नी कुंवर सिंह
विकास (10 वर्ष)
विशाल (10 वर्ष)
भागा देवी (65), पत्नी जगदंबा प्रसाद
देवेश्वरी देवी
पूरे नंदानगर और आसपास के गांवों में मातम पसरा है। खूबसूरत वादियां अब खौफनाक खामोशी से घिरी हुई हैं और लोग आसमान मे बादलों की होने वाली हर गड़गड़ाहट को नए खतरे का संकेत मानकर सहम उठते हैं।

More Stories
उत्तराखंड LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, सीएम ने संस्था की सराहना की, कहा “संकट की घड़ी में एलआईसी सदैव रही है अग्रणी”
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों में MDDA ने आढ़त बाजार शिफ्टिंग की प्रक्रिया कार्य तेज, प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ,,,,
उत्तराखंड, दिल्ली मे कार बम विस्फोट मे 10 लोगो की मौत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए प्रदेश मे अलर्ट के निर्देश जारी,,,,