September 13, 2025

उत्तराखंड चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, थराली में स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा, जोशीमठ में घरो में घुसा पानी,,,,,

उत्तराखंड चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, थराली में स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा, जोशीमठ में घरो में घुसा पानी,,,,,

चमोली- जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग ,छिनका , गुलाबकोटी ,पागलनाला व कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।

थराली में भारी बारिश के कारण , बगडिगाड का स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिर गया , बारिश होने से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। वही जोशीमठ में लोगो के घरों में पानी भर गया है।

You may have missed

Share