उत्तराखंड चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, थराली में स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा, जोशीमठ में घरो में घुसा पानी,,,,,
चमोली- जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग ,छिनका , गुलाबकोटी ,पागलनाला व कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।
थराली में भारी बारिश के कारण , बगडिगाड का स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिर गया , बारिश होने से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। वही जोशीमठ में लोगो के घरों में पानी भर गया है।


More Stories
उत्तराखंड राज्य रजत उत्सव मे प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर, पुष्कर सिंह धामी ने FRI में लिया तैयारियों का जायजा,,,,
उत्तराखंड पहाड़ मैदान विवाद मे आया बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीप्ती रावत का बड़ा बयान- किसी क़ो भी उत्तराखंड का सौहार्द ख़त्म करने का हक नहीं,,,,
उत्तराखंड प्रधानमंत्री ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डीएम ने समझाए दायित्व, ड्यूटी में भूल-चूक के लिए कोई स्थान नही,,,,