उत्तराखंड चारधाम पंजीकरण का आंकड़ा निकला 10 लाख के पार, बाबा केदार हेतु हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन,,,,,,

देहरादून: इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।केदारनाथ धाम जाने के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके है।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग ने 30 अप्रैल से शुरू हाे रही चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। 10 दिन के भीतर यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियों में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। बाबा केदार के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद आफलाइन की जाएगी। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।

More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया उत्साह वर्धन,,
उत्तराखंड के उच्च हिमालय में ठंड अपने चरम पर, गंगोत्री धाम क्षेत्र में गिरते तापमान से जमने लगे नदिया और झरने,,,,,
उत्तराखंड में 163 बिल्डरों को भेजा रेरा ने नोटिस, कॉमन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों के पक्ष में न कराने पर सरकार का रुख सख्त,,,,,