उत्तराखंड जॉर्ज एवरेस्ट टेंडर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के आरोप निराधार, जांच की मांग पर भाजपा ने दी सफाई- मनवीर सिंह चौहान,,,,,
देहरादून/मसूरी- मसूरी स्थित ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में पर्यटन गतिविधियों के लिए किए गए टेंडर आवंटन को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच भाजपा ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया विधि सम्मत रही है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए उन्हें तथ्यहीन बताया।
”जांच की मांग केवल राजनीति प्रेरित” – चौहान
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा टेंडर आवंटन की सीबीआई या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से जांच कराने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि यह मांग केवल राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने दावा किया कि पूरा आवंटन उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 के तहत ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शी रूप से किया गया है।
1987 से चली आ रही है अधिग्रहण की प्रक्रिया
चौहान ने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट की कुल 172.91 एकड़ भूमि को वर्ष 1987-88 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसके बाद वर्ष 2019 में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा वित्तपोषित “बाह्य सहायतित योजना” के अंतर्गत जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, जो नवंबर 2022 में पूर्ण हुआ।
23.52 करोड़ की लागत से हुआ विकास
परियोजना के अंतर्गत जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का संग्रहालय, प्रयोगशाला, हट्स, कैफे, कॉमन पार्क, और अन्य अवस्थापना सुविधाएं तैयार की गईं। कुल 23.52 करोड़ की लागत से इस विरासत स्थल का कायाकल्प किया गया।
पर्यटन गतिविधियों के लिए दी गई सुविधाएं
चौहान ने बताया कि संकरी सड़क और सीमित पार्किंग क्षमता को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन प्रवेश शुल्क और बैरियर के पास पार्किंग की व्यवस्था को टेंडर के माध्यम से अनुबंधित फर्म को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यह स्थल राज्य की आर्थिकी का भी एक मजबूत स्रोत बन रहा है।
कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि जो पार्टी खुद राज्य के उद्यानों को गिरवी रखने और संपत्तियों की बिक्री के आरोपों में घिरी रही है, वह अब विकास कार्यों पर सवाल उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने अल्मोड़ा स्थित मटेला हाउस जैसे मामलों की याद दिलाते हुए कांग्रेस से उन पर जवाब माँगा।
जॉर्ज एवरेस्ट में पर्यटन विकास को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। जहां कांग्रेस टेंडर प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है, वहीं भाजपा का दावा है कि यह परियोजना पूरी तरह पारदर्शी और विधिसम्मत रही है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और आने वाले समय में यह राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है।
More Stories
उत्तराखंड जिलाधिकारी ने आज उपजिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा,,,,
उत्तराखंड प्रदेश मे विभिन्न विकास योजनाओं के कार्य हेतु 136.68 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रदेश मे विभिन्न विकास योजनाओं के कार्य हेतु 136.68 करोड़ की की वित्तीय स्वीकृति- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड