उत्तराखंड टिहरी में गाय चराने जंगल गए पिता और पुत्र की ततैयो के काटने से हुई मौत,,,,,

टिहरी- टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्रामसभा तुनेटा में ततैया काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने आठ साल के बेटे अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था।
अचानक ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद ततैया लगातार बेटे और उनको डंक मारती रही। ग्रामीणों ने पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक 8 वर्ष की मौत ततैया के काटने से हुई है। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

More Stories
उत्तराखंड कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी, ऐसे रहे मेले की सुरक्षा इंतज़ाम,,,,
उत्तराखंड में मेडिकल PG की बढ़ीं 58 सीटें, एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे होंगी प्रक्रिया,,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में मथा टेककर दी सुभकामनाएँ,,,,