उत्तराखंड तेज बरसात से नदी में आए तेज बहाव से लगभग पूरी ही बह गई सडक,,,,,
देहरादून- बेहद व्यस्ततम पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी एवं अन्य कई महत्वपूर्ण संस्थानों और हजारों की आबादी के आवागमन के मुख्य श्रोत नंदा की चौकी बिधोली मुख्य मोटर मार्ग पर फन एंड फूड के पास नदी के तेज बहाव से क्या हालात हो गये वो आप इस विडियो में देख सकते हैं। सड़क नदी के तेज बहाव में लगभग पूरी ही बह गई अब यहाँ यातायात रामभरोसे है।
जबकि कई महीनो से यहाँ ऐसा होने की संभावना दिख रही थी बावजूद इसके समय रहते PWD विभाग द्वारा इस जगह का संज्ञान नहीं लिया गया। जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार इन हालातों का हवाला देकर विभाग को अलर्ट किया था लेकिन किसी ने परवाह नहीं की।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,
उत्तराखंड राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल,,,,