उत्तराखंड देहरादून डाट काली मंदिर के पास कारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर हुई मौत 3 घायल,,,,
देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देहरादून के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास आज सुबह दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की पड़ताल तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही काले रंग की होंडा एकॉर्ड से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान देहरादून से ही विकासनगर जा रही तीसरी सफेद रंग की वेन्यू गाड़ी का चालक भी वाहन से नियंत्रण खो बैठा और इस हादसे की चपेट में आ गया। एक के बाद एक तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को नजदीकी ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा धूलकोट डाट काली मंदिर के पास हुआ। हादसे की वजह तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से गाड़ी ड्राइव करना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दे दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत फिर हमलावर, बोले “मैं 30 करोड़ के बयान पर आज भी हू कायम “,रावत ने नरेश बंसल पर लगाए गंभीर आरोप,,,
उत्तराखंड कांग्रेस का राजभवन कूच, हरक सिंह रावत में दिखा नया जोश, 150 कार्यकर्ता हिरासत में, मार्ग अवरुद्ध होने से आमजन परेशान,,,
देहरादून नगर निगम का बड़ा फैसला, स्ट्रीट डॉग्स और सफाई व्यवस्था को लेकर किए कड़े नियम, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना,,,,