उत्तराखंड देहरादून में 31 जनवरी तक सभी स्कूलों की टाइमिंग मे हुआ फैरबदल, आदेश जारी- जिलाधिकारी
देहरादून: अत्यधिक ठंड, पाला और कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद देहरादून में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सविन बंसल के आदेश के अनुसार जनपद के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब 31 जनवरी तक प्रातः 8:30 बजे के बाद ही संचालित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने यह निर्णय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर लिया है, जिसमें आगामी दिनों तक प्रातःकालीन पाला पड़ने और घने कोहरे की संभावना जताई गई है।
शीतलहर के कारण आम जनजीवन के साथ-साथ विशेष रूप से विद्यालय जाने वाले बच्चों और आंगनबाड़ी लाभार्थियों के प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। वहीं, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वह बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें”


More Stories
उत्तराखंड दो मामलों में जमानत के बावजूद जेल से बाहर नहीं आ सकीं यूट्यूबर ज्योति अधिकारी, खटीमा पुलिस ने दाखिल किया वारंट-बी,,,,
उत्तराखंड शीतकाल में अब तुंगनाथ नहीं जा पाएंगे पर्यटक, मंदिर सुरक्षा हेतु चंद्रशिला ट्रैक के लिए बनाया जायेगा अलग वैकल्पिक मार्ग,,,,
उत्तराखंड मे आई आपदाओ मे सबसे अधिक अवसंरचना क्षेत्र को हुआ नुकसान, विभाग ने केंद्र को भेजी 15 हजार करोड़ से अधिक नुकसान की रिपोर्ट,,,