हरिद्वार- नगर निगम हरिद्वार द्वारा अवैध तथा अनियंत्रित ढंग से लगाए गए तारों के जंजाल के विरुद्ध कार्यवाही गतिमान रखते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सहगल पेट्रोल पम्प तक नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोल पर लगाए गए डिश टीवी तथा इंटरनेट फाइबर के तारों को हटाया गया। नगर निगम द्वारा 4 सितम्बर को शिवमूर्ति चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से लगे तारों को हटाया गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम तारों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मध्य हरिद्वार, ज्वालापुर, कनखल, खड़खड़ी, भीमगोड़ा सहित पूरे शहर में तार हटाने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी।
नगर निगम की और से नागरिकों एवं सेवा प्रदाता कंपनियों से भविष्य में बिना अनुमति किसी भी प्रकार के तार, केबल अथवा उपकरण नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोल अथवा सार्वजनिक स्थलों पर न लगाए जाने की अपील भी की गयी है। साथ ही जिन स्थानों पर अनियंत्रित ढंग से तारों का जंजाल लगाया गया है, उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। हटाए ना जाने की स्थिति में नगर निगम द्वारा स्वयं कार्रवाई करते हुए तार हटाए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी की होगी।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,
रउत्तराखंड, रक्षा निर्माणियों कॉ कॉरपोरेशन बनाम अस्तित्व की लड़ाई, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी,,,