उत्तराखंड नाश्ते के बाद हुए विवाद के बाद पति ने खाना बनाती पत्नी पर तमंचे से किया फायर, पत्नी की हुई मौके पर हुई मौत पति फरार,,,,,
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में एक व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी, घटना के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि महिला रुद्रप्रयाग में अपनी माता की सहेली के घर पर रह रही थी।
शनिवार को उसका पति पहुंचा और अपनी पत्नी को गोली मार दी। रुद्रप्रयाग में गोली मारकर हत्या की यह पहली वारदात है। मृतका का ससुराल दिल्ली है। बताया जा रहा कि वह 15 दिन पूर्व रुद्रप्रयाग पहुंची थी।
मृतका की मां, बसुकेदार अस्पताल में सफाई कर्मचारी तैनात है। जिस कारण वह अपनी मां की सहेली के घर पर किराए पर रह रही थी। बताया जा रहा कि शनिवार को महिला का पति पहुंचा। इस दौरान महिला ने नाश्ता भी बनाया। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और दोपहर करीब 12.30 महिला के पति ने उस पर तमंचे से फायर कर दी। उह वक्त महिला किचन में थी।
More Stories
भारत “ऑपरेशन सिंदूर’ की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान,भारत ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन सहित चार फाइटर जेट विमान किए जमींदोज,,,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में बढ़ रही है गुलदार की आवाजाही, शहर में कई जगाहो पर घूमता दिख रहा है गुलदार,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार की आवाजाही, शहर में कई जगाहो पर देर रात घूमता दिख रहा है गुलदार,,,,