उत्तराखंड नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा दरकने से मकान पर गिरे भारी बोल्डर और मलबा, एक घायल और कई वाहन मलवे की चपेट में,,,,,
देवप्रयाग: नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा अचानक दरक गया। भारी भूस्खलन होने से लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। देवप्रयाग के बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक हुए भूस्खलन से विशाल बोल्डर नीचे आ गिरे, जिससे नगर के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज़्यादातर लोग अपने घरों से बाहर थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
दुर्भाग्य से, हादसे के वक्त पनीलाल अपने घर के अंदर मौजूद थे और बोल्डरों के गिरने से उनका मकान पूरी तरह टूट गया, जिससे वह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दब गए। इसके अलावा, कई बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
2010 की घटना की यादें ताज़ा
यह पहली बार नहीं है जब नृसिंहगाचल पर्वत से इस तरह बोल्डर गिरे हैं। गौरतलब है कि 2010 में भी इसी जगह पर भारी बोल्डर गिरने की घटना हुई थी, जिसने स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ा दी है। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत् जनपद देहरादून में दो पाखंडी बाबाओ के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही,,,,,
उत्तराखंड”हरिद्वार कावड़ मेला अपडेट” DM मयूर दीक्षित और SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा,,,,
उत्तराखंड”हरिद्वार कावड़ मेला अपडेट” DM मयूर दीक्षित एवं SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा,,,,