उत्तराखंड नृसिंह मंदिर में इस साल नहीं लगेगा तिमुंडिया मेला, बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले होता है यहां विशेष आयोजन,,,,,,

देहरादून: बदरीनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन की कामना के लिए यह मेला आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आते हैं।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व हर साल नृसिंह मंदिर परिसर में होने वाला तिमुंडिया मेला इस बार नहीं लगेगा। सिर्फ देवपुजाई समिति पूजा अर्चना करेगी, लेकिन मेला नहीं होगा। दरअसल तिमुंडिया वीर के पश्वा की मृत्यु होने पर यह निर्णय लिया गया है।
बदरीनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन की कामना के लिए यह मेला आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आते हैं। यह मेला इस बार 26 अप्रैल हो होना था मगर तिमुंडिया वीर के पश्वा की मृत्यु होने के कारण इस बार मेला नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
पश्वा की मृत्यु के एक साल तक या तिमुंडिया वीर के नए पश्वा पर अवतरित होने तक मेला नहीं लगाया जाता है। इस मेले का आयोजन बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति व देवपुजाई समिति की ओर से किया जाता है। देव पुजाई समिति के अध्यक्ष अनिल नंबूरी ने बताया कि इस बार समिति तिमुंडिया की विधिविधान के साथ पूजा करेगी। मगर मेला नहीं लगेगा।

More Stories
उत्तराखंड देहरादून MDDA ने दिया स्पष्टीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हुआ कोई घोटाला, भ्रामक खबरों का MDDA ने किया खंडन,,,,,
उत्तराखंड देहरादून MDDA ने दिया स्पष्टीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हुआ कोई घोटाला, भ्रामक खबरों से MDDA ने किया खंडन,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कुंभ की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक मे कुंभ को और अधिक भव्य और दिव्य बनाने पर फोकस- पुष्कर सिंह धामी