उत्तराखंड नैनीताल डीएसए मैदान में आज से हुई 5ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट की शरुआत,,,,,
नैनीताल- नैनीताल डीएसए मैदान में सोमवार से 5ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट की हुई शरुआत। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के एमडी निखिल मोहन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता 18 अक्तूबर तक अयोजित होगी। इसमें कुल 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इसमें गोरखपुर, कोलकाता, ऑल सेंट्स कॉलेज, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, नैनीताल, बिजनौर, रुद्रपुर, छत्तीसगढ़, मेरठ, हल्द्वानी की टीमें शामिल हैं। 90 के दशक से चली आ रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला हल्द्वानी और हॉकी एकेडमी नैनीताल के बीच खेला गया।
इस अवसर पर रश्मि सिन्हा, मुकेश जोशी, पूर्व ओलंपियन आरएस रावत, कैलाश बोरा, चंद्रलाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट, बहादुर रावत, मनोज साह, संजय गुप्ता, देवेंद्र लाल साह, अजय साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह, दीपक साह, अनीता बोरा, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार आगामी अर्धकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन चार जिलों में 670 हेक्टेयर एरिया होगा दर्शनीय,,,,,
उत्तराखंड 3 शुभ योगों में मनेगा भाई दूज का पर्व, मृत्यु देव यमराज और माता यमुना की कथा से जुड़ा है पर्व, तिलक की विधि और दिशा का विशेष महत्व,,,,
आज का भविष्यफल- क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 23/10/2025