August 21, 2025

उत्तराखंड पिथौरागढ़ में घर पर बड़ा बोल्डर गिरने से 12 साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,,,,,

उत्तराखंड पिथौरागढ़ में घर पर बड़ा बोल्डर गिरने से 12 साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,,,,,

देहरादून: आज दिनांक 19.08.2025 को समय 01.52 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवत में मकान में पत्थर गिर गया। सूचना पर तत्काल सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री दया किशन मय फायर रेस्क्यू टीम।

थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री मनोज पांडेय मय पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा कि ग्राम देवत में ऊची पहाड़ी से विशाल पत्थर टूटकर श्री रघुवीर प्रसाद व नरेश राम के मकान में गिरा था जिसमें दिल्ली निवासी पूज्य कुमार (प्रिंस) उम्र 12 वर्ष की पत्थर से दबकर मृत्यु हो गई। जिसको रेस्क्यू टीमों द्वारा संयुक्त रुप से सामान व पत्थर हटाकर निकाला गया।

You may have missed

Share