उत्तराखंड पुलिस ने शुरू की जनाक्रोश रैली वीडियो फुटेज की जांच, अब और बढ़ सकते हैं नामजद आरोपी,,,
देहरादून- बृहस्पतिवार को मस्जिद के विरोध में एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। मस्जिद की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाई गई थी। जिस पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ढाई घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही।
जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल की घटना के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कर्मियों पर स्टील की बोतल फेंकने वाले से लेकर पथराव शुरू करने वाले सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे अज्ञात आरोपियों की पहचान होने से नामजद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
बीते बृहस्पतिवार को मस्जिद के विरोध में एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। मस्जिद की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाई गई थी। जिस पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ढाई घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही। यहां बवाल उस समय शुरू हुआ जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से किसी ने पुलिस पर स्टील की बोतल फेंकी।
एक पुलिस अधिकारी को लगी थी, इसी के बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। बवाल के बाद पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि बवाल के बाद गत शुक्रवार से ही प्रदर्शन के दौरान की वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। इसकी विवेचना पुलिस निरीक्षक मनोज असवाल को सौंपी गई है। बताया कि वीडियो फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के साथ पुलिस पर स्टील की बोतल मारने वाले और पथराव शुरू करने वालों की पहचान की जाएगी।
इससे नामजद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ ने बताया कि जनाक्रोश रैली के दौरान ड्रोन कैमरे से लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर पूरे प्रदर्शन की वीडियो व फोटो ग्राफी करवा रही थी।
More Stories
उत्तराखंड, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 4 किलो से ज्यादा गांजे के साथ तस्कर को किया रेंगेहाथ गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने किया एक और नकली बाबा का भंडाफोड़,,,,
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर दिए पीड़ितो को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश,,,,,