January 14, 2026

उत्तराखंड प्रशासक नियुक्त किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्षों में खुशी का माहौल, सबने किया सरकार का धन्यवाद,,,,,,

उत्तराखंड प्रशासक नियुक्त किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्षों में खुशी का माहौल, सबने किया सरकार का धन्यवाद,,,,,,

देहरादून- सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्षों को ही जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले पर जिला पंचायत अध्यक्षों ने खुशी हाजिर करते हुए सरकार का आभार जताया है।

जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह फैसला जिला पंचायतों के हक में लिया गया। जिन उम्मीदों के साथ यह निर्णय लिया गया है, उस पर सभी जिला पंचायत अध्यक्ष खरा उतरेंगे और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएंगे।

जिला पंचायत अध्यक्षों का कहना है कि वे सभी प्रतिनिधियों को साथ में लेकर काम करेंगे और विकास के जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण समेत सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को धन्यवाद दिया।

उनका कहना है कि सरकार नियमों के तहत यह फैसला लिया है। इससे जिला पंचायतों को मजबूती मिलेगी। जिला पंचायतों में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। इसके लिए सभी संकल्पित हैं।

You may have missed

Share