August 22, 2025

“उत्तराखंड बड़ी खबर” शासन ने जल्द पदोन्नति वाले कोटे के रिक्त पदों को भरे जाने के किए निर्देश जारी,,,,,

“उत्तराखंड बड़ी खबर” शासन ने जल्द पदोन्नति वाले कोटे के रिक्त पदों को भरे जाने के किए निर्देश जारी,,,,,

देहरादून: उपर्युक्त विषयक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-309103 /XXX(2)/2010, दिनांकः 25.06.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अपने नियंत्रणाधीन विभाग में पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले रिक्त पदों एवं सम्बन्धित चयन वर्ष की 30 जून तक की परिणामी रिक्तयों का माह जुलाई में सम्यक् आंकलन कर प्रत्येक वर्ष की जुलाई माह में ही विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर अथवा उत्तराखण्ड लोक सेवा अयोग के माध्यम से, जैसी भी स्थिति हो, पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले पदों पर पात्र कार्मिकों की पदोन्नति की कार्यवाही समय से सम्पादित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

2-कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-313758/XXX(2)/2025, दिनांकः 14.07.2025 के माध्यम से यह भी निर्देश निर्गत किये गये हैं कि अपने नियंत्रणाधीन विभागों / कार्यालयों के अन्तर्गत चयन वर्ष, 2025-26 के अन्तर्गत की गयी पदोन्नति के संबंध में सूचना दिनांकः 15.08.2025 तक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को उपलब्ध करायी जाय।

3-उक्त के संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विभाग में पदोन्नति के समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही विलम्बतम दिनांकः 15 सितम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से संपादित करते हुए, इस संबंध में संलग्न प्रारूप में प्रमाण पत्र कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को अवश्य उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Share