उत्तराखंड बागेश्वर में बच्चे की मौत पर गरमाया मामला, 4 चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, ,DM को सौंपी जांच,,,,
बागेश्वर: बागेश्वर में पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच से असंतुष्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी है।
बागेश्वर में बच्चे के इलाज में लापरवाही पर प्रदेश सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच कुमाऊं मंडलायुक्त को सौंपी है। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है।
विभागीय प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा, शासन स्तर पर जिला अस्पतालों से मरीजों को रेफर करने के लिए दिशानिर्देश जारी होने के बाद भी जांच रिपोर्ट में रेफरल प्रक्रिया में स्पष्ट चिकित्सकीय आधार का अभाव है। जांच में पीड़ित का पक्ष नहीं लिया गया। इसके अलावा मरीज रेफर से पूर्व की गई चिकित्सकीय प्रक्रिया का विवरण भी रिपोर्ट में नहीं है।
More Stories
“बड़ी खबर” निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक किया दोगुना, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी की वृद्धि,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के मनसा देवी पहाड़ी सहित राज्य में चार अन्य जगहों पर होगा भूस्खलन उपचार, केंद्र से मिली 125 करोड़ मंजूरी,,,,
उत्तराखंड के विभागों में वर्षों से एक ही जगह जमे अधिकारी-कर्मचारियों के नई नीति के तहत अंतिम तिथि बीतने पर भी नहीं हुए तबादले?