उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 28 हजार छात्र फेल हुए क्षात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके,,,

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 28 हजार छात्र-छात्राएं फेल हो गए। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इन छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए तीन मौके देने का फैसला किया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत के अनुसार, इस साल हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में 10,98,559 और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में 1,06,345 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 10वीं में 10,000 और 12वीं में 18,000 परीक्षार्थी फेल हुए। विशेष रूप से हिंदी विषय में 10वीं के 3,582 और 12वीं के 2,849 छात्र फेल हुए।
फेल होने वाले छात्रों को पास होने का अवसर देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्रों को तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पहली परीक्षा जुलाई में होगी, जिसके लिए इसी महीने फॉर्म भरे जाएंगे। दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा के साथ और तीसरा मौका इसके बाद दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्र अंक सुधार के लिए भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

                                              
                                              
                                              
                                              
                                              
                
                  
                  
                  
                  
More Stories
उत्तराखंड, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार में यह रहेगा ट्रैफिक प्लान, कल शाम 6 बजे से यहाँ भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध,,,
उत्तराखंड में अब कुक्कुट विकास नीति 2025 को मिली मंजूरी, शासन ने आदेश सहित की SOP जारी,,,,,
उत्तराखंड राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग, वन भूमि और राजस्व भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु हाईकोर्ट सख्त, रिपोर्ट तलब,,,,,