August 22, 2025

उत्तराखंड भारी बारिश के चलते कल नैनीताल में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलो में रहेगा अवकाश, आदेश जारी,,,,

उत्तराखंड भारी बारिश के चलते कल नैनीताल में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलो में रहेगा अवकाश, आदेश जारी,,,,

नैनीताल: निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11.08.2025 की दोपहर 01:30 बजे जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनांक 12.08.2025 को कुछ स्थानी में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं आयधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना के दृष्टिगत “रेड अलर्ट जारी किया गया है जिससे जनपद अन्तर्गत क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय विजली चमकने एवं वर्षा के अतितीव्र से अत्यन्त तीन दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

वर्तमान में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप जनपद क्षेत्रान्तर्गत नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह होने एवं संवेदनशील स्थलों में भू-स्खलन होने की सम्भावना है. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तद्‌क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 12.08.2025 (मंगलवार) को पानपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए दिनांक 12.08.2025 (मंगलवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रानार्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाभी) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

You may have missed

Share