उत्तराखंड मकर संक्रांति पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का महासैलाब, हर की पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,,,

हरिद्वार: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। तड़के भोर से ही हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ब्राह्म मुहूर्त से ही घाटों पर “हर-हर गंगे” के जयकारे गूंजने लगे। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान से रोग-दोष दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है, इसी विश्वास के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल, जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात है वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए,,,,,,
उत्तराखंड लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व पर हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बंद, ट्रैफिक डायवर्जन लागू,,,,, https://abpindianews.in/uttarakhand-entry-of-heavy-vehicles-closed-in-haridwar-on-lohri-and-makar-sankranti-bathing-festival-traffic-diversion-implemented/
,,,, विभाग द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है।

More Stories
उत्तराखंड में फरवरी से अप्रैल तक धान की खेती पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, प्रदेश के करीब 15 हजार किसान सीधे तौर पर होंगे प्रभावित,,,,
उत्तराखंड राज्य में फिल्मों की शूटिंग एवं क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार के प्रयासों की उत्तराखण्ड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसियेशन ने की सराहना,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय जनता से किया संवाद, रणकोची धाम से जनकल्याण का संकल्प लेकर 9 कल्याणकारी योजनाओं का किया लोकार्पण,,,,