उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने दी 16.95 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आयाम,,,,,

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के लिए कुल ₹16.95 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने टिहरी गढ़वाल जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिलखी को 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत करने हेतु ₹14.83 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल के विकासखण्ड भीमताल में ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखण्ड नैनीताल के अनावासीय कार्यालय भवन के निर्माण के लिए ₹2.12 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की है। इस भवन के निर्माण से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।
सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी तथा स्वास्थ्य व प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच आमजन तक अधिक सुगमता से सुनिश्चित हो सकेगी।

More Stories
उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी 9 नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी समारोह मे मौजूद,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी मौजूद,,,,