उत्तराखंड में अब अगले तीन माह चलेगा डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन अभियान, यूनिक नंबर जारी करेगा आयोग,,,,

देहरादून: राज्य में इस वक्त 85,19,271 मतदाता हैं। 11,729 बीएलओ हैं। राजनीतिक दलों के बीएलए अभी बनाए जा रहे हैं। बीएलए ऐसे सभी संदिग्ध मतदाताओं का वेरिफिकेशन करके बीएलओ को देगा।
निर्वाचन आयोग राज्य में अगले तीन माह तक डुप्लीकेट मतदाता संख्या को लेकर अभियान चलाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में भी बड़े पैमाने पर ये काम होगा। इसमें सभी ऐसे मतदाताओं को यूनिक नंबर जारी किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक, राज्य में इस वक्त 85,19,271 मतदाता हैं। 11,729 बीएलओ हैं। राजनीतिक दलों के बीएलए अभी बनाए जा रहे हैं। बीएलए ऐसे सभी संदिग्ध मतदाताओं का वेरिफिकेशन करके बीएलओ को देगा
बीएलओ इनकी संस्तुति आगे करेंगे। इसके आधार पर नाम परिवर्तन आदि का काम होगा। नाम हटाया भी जा सकेगा। खास बात ये है कि अगर आप इससे असंतुष्ट होंगे तो पहली अपील डीएम को कर सकेंगे।
इससे भी असंतुष्ट होने पर दूसरी अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कर सकेंगे। आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है कि जो पुराने और नए मतदाता एक जैसे ईपीआईसी नंबर वाले हैं, उन्हें आयोग पहचान करके यूनिक नंबर जारी करेगा।

More Stories
उत्तराखंड कृषि और बागवानी को आधुनिक करने हेतु महानिदेशक वंदना सिंह ने की पहल, गैर-मौसमी और एग्जॉटिक सब्जियों की खेती मे आएगी नई क्रांति,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ, 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगाई जाएगी सुगंधित फसलों की खेती,,,,,
आज का भविष्यफल- क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 15/12/2025