October 15, 2025

उत्तराखंड में अब नहीं बख्शे जाएंगे नकल माफिया, उत्तराखंड मे आने वाले समय मे होगी स्थिरता और विकास- पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में अब नहीं बख्शे जाएंगे नकल माफिया, उत्तराखंड मे आने वाले समय मे होगी स्थिरता और विकास- पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ शब्दों में कहा है कि परीक्षा प्रणाली को खराब करने की कोशिश करने वाले नकल माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आने वाला समय स्थिरता और विकास का होगा।

सोमवार को स्थानीय होटल में साप्ताहिक समाचार पत्र के विमोचन अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि 4 जुलाई 2021 को जब उन्होंने मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार संभाला था, उस समय राज्य के विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद रिक्त थे। सरकार के प्रयासों से अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और इनमें से किसी भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया। इसी वजह से कुछ नकल माफिया और कोचिंग माफिया सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन षड्यंत्रों का जल्द ही पर्दाफाश होगा और दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा।

🟢जनता ने चुनी स्थिरता और विकास🟢

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने राजनीतिक स्थिरता और विकास को चुना है। राज्य का भविष्य विकास और स्थिरता के नाम रहेगा।

🔴आपदा प्रभावितों के बीच सरकार🔴

आपदा प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार पूरा हिमालयी क्षेत्र आपदा की चपेट में आया। उनकी कोशिश रहती है कि वे स्वयं आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांटें और तत्काल राहत व बचाव अभियान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग से आपदाओं के कारणों की पहचान, पूर्व सूचना और नुकसान को कम से कम करने की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. दुर्गेश पंत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed

Share