उत्तराखंड में अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें चलाएंगी महिलाएं, ऐसा रहेगा प्लान- रेखा आर्य

देहरादून- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अगले कुछ महीनों के बाद महिलाएं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें चलाती हुई नजर आएंगी। सरकार ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेख आर्य ने इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में नई खुलने वाली और आवंटन के लिए शेष बची राशन की दुकानों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।
अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है। इस प्रस्ताव को आगामी होने वाली कैबिनेट बैठक में लाने की तैयारी की जा रही है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में यह अहम कदम साबित हो सकता है।

More Stories
उत्तराखंड सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता प्रदेश, रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला-2025 का सफल समापन, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन,,
उत्तराखंड ओएफबी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील, सेवा निवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने के पक्ष में दें विकल्प पत्र,,,
उत्तराखंड आगामी कुंभ में हरिद्वार को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, स्नान पर्वों पर अनियंत्रित जाम से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजाद,,,,,