उत्तराखंड में इस बार यात्रा में एम्स के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं, लिनचोली और धाम में तैनात होंगे फिजीशियंस,,,,,,
देहरादून: केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को कई प्रकार की शारीरिक दिक्कतों से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यात्रियों की सुरक्षित व स्वस्थ्य यात्रा को लेकर कमर कस चुका है।
आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में इस बार लिनचोली और केदारनाथ में फिजीशियन तैनात किए जाएंगे, जिससे यात्रियों की उचित स्वास्थ्य जांच हो सके। साथ ही यात्राकाल में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। सोनप्रयाग से केदारनाथ पर एमआरपी और अस्पताल में प्राथमिक व आपात चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को कई प्रकार की शारीरिक दिक्कतों से भी जूझना पड़ता है। सांस लेने में दिक्कत, सिर दर्द, छाती में दर्द, आंखों में जलन, चक्कर आना जैसी शिकायतें सबसे ज्यादा होती हैं, जो कई बार जान पर भी भारी पड़ जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यात्रियों की सुरक्षित व स्वस्थ्य यात्रा को लेकर कमर कस चुका है।
श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी
इस बार, केदारनाथ और लिनचोली में फिजीशियन की तैनाती की जा रही है, जिससे इस तरह की समस्या वाले यात्री मरीजों का तत्काल उचित इलाज किया जा सके। इस बार ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के विशेषज्ञ चिकित्सक भी केदारनाथ यात्रा में अपनी सेवाएं देंगे।
इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ एम्स के विशेषज्ञ रोस्टर के हिसाब से अपनी सेवाएं देंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी।
14 एमआरपी में होंगी प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा।
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 14 मेडिकल रिलीफ पोस्ट संचालित किए जायेंगे। इन सभी एमआरपी पर प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही यहां पर यात्रियों के रक्तचाप, शूगर और ऑक्सीजन लेवल की जांच भी हो सकेगी। विभागीय स्तर पर एमआरपी में तैनात होने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ के आवास व भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
इनका कहना है
2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस बार एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद ली जाएगी। साथ ही केदारनाथ व लिनचोली में फिजीशियन की तैनाती की जाएगी, इसके लिए प्रशासन व निदेशालय के माध्यम से शासन को पत्र भी भेजा गया है। – डा. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक,,,,
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने सारकोट की नव निर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका को दी बधाई, सारकोट को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगी धामी सरकार,,,
उत्तराखंड से भगोड़े बिल्डर मित्तल के करीबियों पर कसा शिकंजा, 7.46 करोड़ के ट्रांजेक्शन पर पति-पत्नी समेत 03 पर हुई एफआइआर,,,,,