October 22, 2025

उत्तराखंड में ऐसे पटरी पर आएगी दून की यातायात व्यवस्था, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड पर बनेंगे छह इंटरचेंज,,,,,

उत्तराखंड में ऐसे पटरी पर आएगी दून की यातायात व्यवस्था, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड पर बनेंगे छह इंटरचेंज,,,,,

देहरादून: प्रस्तावित भूमि-भवनों के स्थलीय निरीक्षण के लिए डीएम सविन बंसल ने संबंधित विभागों की टीम गठित कर दी है। सभी टीमें निरीक्षण का कार्य कर रही हैं।

दून की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रस्तावित रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के डिजाइन का सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि एलिवेटेड रोड पर छह इंटरचेंज बनाए जाएंगे। एलिवेटेड रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव राजस्व विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।

प्रस्तावित भूमि-भवनों के स्थलीय निरीक्षण के लिए डीएम सविन बंसल ने संबंधित विभागों की टीम गठित कर दी है। सभी टीमें निरीक्षण का कार्य कर रही हैं। वहीं, डिजाइन का प्रदर्शन कर इंजीनियर्स ने बताया कि भविष्य में यह परियोजना किस तरह आकार लेगी और किन इलाकों को लाभ मिलेगा। शनिवार शाम को चंदर रोड पर लोनिवि की ओर से रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के प्रस्तुतिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लोनिवि के अधिकारियों ने डिजाइन का प्रस्तुतिकरण दिया। परियोजना का डिजाइन मुंबई की कंपनी स्पेक्ट्रम कंसल्टेंसी ने तैयार किया है।

डिजाइन के अलावा परियोजना के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। शहर के आर्किटेक्ट्स ने कहा कि योजना के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को विस्थापित करना होगा। सरकार सभी के लिए छत का इंतजाम करे। वहीं, बिजली व सीवर लाइन को भी शिफ्ट करने पर चर्चा हुई।

11 किमी लंबा होगा रिस्पना एलिवेटेड कॉरिडोर
इंजीनियर्स ने बताया कि इस कॉरिडोर की शुरुआत विधानसभा के पास रिस्पना पुल से होगी। नागल में नागल पुल पर इसका अंतिम छोर होगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 11 किमी होगी। मुख्य वायाडक्ट की चौड़ाई 20.2 मीटर और रैंप की चौड़ाई 6.5 मीटर होगी। इस कॉरिडोर पर सहस्रधारा चौक और आईटी पार्क रोड-धोरण पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे। इससे आसपास के सभी इलाकों के लोगों को कॉरिडोर से कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। वाहन कॉरिडोर पर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। इसकी अनुमानित लागत 2500 करोड़ रुपये तय की गई है।

बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर लंबाई 15 किमी
बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर कारगी चौक से शुरू होकर राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास समाप्त होगा। इसकी लंबाई 15 किमी होगी। इसमें लालपुल चौक, बिंदाल तिराहा, विजय कॉलोनी-न्यू कैंट रोड व मसूरी डायवर्जन पर इंटरचेंज दिए जाएंगे।

09 महीने में डीपीआर को मिलेगा अंतिम स्वरूप
प्रस्तुतिकरण देते हुए लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना की फिजिबलिटी स्टडी पूरी कर ली गई है। डीपीआर का ड्राफ्ट तैयार है। इसे फाइनल करने में करीब नौ महीने का समय लगेगा। आईआईटी रुड़की की ओर से तैयार की गई हाइड्रोलाजिकल मॉडल स्टडी रिपोर्ट को लोनिवि के साथ साझा किया गया है। रिस्पना के फ्लड प्लेन जोनिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवास व अन्य सेवाओं के शिफ्टिंग का आकलन कर लिया गया है।

दायरे में आ रहे 2000 निर्माण
रिस्पना व बिंदाल नदी के किनारों पर बसे लोगों को विस्थापित करने पर खास चर्चा हुई। यह बताया कि करीब 103 हेक्टेयर से अधिक सरकारी और निजी भूमि के अलावा 1.2 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि भी परियोजना के क्षेत्र में आ रही है। मलिन बस्तियों काे भी हटाना होगा। करीब 2000 निर्माण परियोजना क्षेत्र में आ रहे हैं।

कॉरिडोर को मसूरी तक ले जाने का भी सुझाव
आर्किटेक्ट डीएस राणा ने बताया कि उत्तराखंड आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स एसोसिएशन को लोनिवि की ओर से कार्यशाला में शामिल होकर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था। आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स ने डिजाइन देखने के बाद उसे सराहा और कॉरिडोर को मसूरी तक ले जाने का सुझाव भी दिया, इस पर लोनिवि की ओर से कहा गया कि अभी यह पहला फेज है, अगले चरण में उस पर काम किया जाएगा।

You may have missed

🪔 दीपावली 2025 : जानिए कब है लक्ष्मी पूजन, क्या है शुभ मुहूर्त और पूर्ण विधि-विधान 🪔 देहरादून। इस वर्ष दीपों का पर्व दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे तक रहेगी। ऐसे में प्रमुख लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त रात 7:08 बजे से 8:18 बजे तक निर्धारित किया गया है। देर से पूजा करने वालों के लिए निशीथ काल मुहूर्त भी रहेगा, जो रात 11:41 बजे से 12:32 बजे (21 अक्टूबर) तक मान्य रहेगा। — 🌸 घर-घर में सजेगा दीपोत्सव का माहौल दीपावली पर घरों और बाजारों में रौनक देखने लायक होगी। लोग घरों की सफाई, सजावट और दीपों की जगमगाहट से वातावरण को आलोकित करेंगे। शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा धन, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि के लिए की जाएगी। — 📿 पूजन विधि-विधान धार्मिक मान्यता के अनुसार दीपावली के दिन सबसे पहले घर की शुद्धि और सजावट की जाती है। इसके बाद लाल या पीले वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को तैयार किया जाता है। पूजा स्थल पर नया कपड़ा बिछाकर माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना की जाती है। कलश, अक्षत, फूल, दीपक, धूप, अगरबत्ती, मिठाई और फल-प्रसाद सहित सभी पूजन सामग्री रखी जाती है। सबसे पहले गणेश जी की पूजा “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र से की जाती है। इसके बाद माता लक्ष्मी का आवाहन “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र के साथ कर पुष्प, चावल और दीप अर्पित किए जाते हैं। परिवार सहित लक्ष्मी आरती की जाती है और प्रसाद वितरित किया जाता है। व्यावसायिक लोगों के लिए इस दिन नए बही-खाते की पूजा शुभ मानी जाती है। — 💡 दीप जलाने का महत्व दीपावली का अर्थ ही है—अंधकार पर प्रकाश की विजय। दीपक का प्रकाश न केवल घर को रोशन करता है, बल्कि मन के अंधकार को भी दूर करता है। धर्मग्रंथों के अनुसार, इस दिन दीप जलाने से दरिद्रता, क्लेश और नकारात्मकता का नाश होता है तथा मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है। — 🌺 समृद्धि और मंगल का संदेश दीपावली केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेम का प्रतीक भी है। दीपों की रौशनी हर घर में खुशियों की नई किरण लेकर आती है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सही मुहूर्त में श्रद्धा-भावपूर्वक किया गया लक्ष्मी पूजन जीवन में धन, सौभाग्य और शांति का संचार करता है।

Share