उत्तराखंड में गंगा के बढ़ते जलस्तर का खतरा, जिलाधिकारी ने नदी किनारे रह रहे लोगों को किया सतर्क, प्रशासन अलर्ट मोड पर,,,
हरिद्वार, 29 अगस्त 2025 उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों, विशेष रूप से नदी किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश का प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में भी देखा जा सकता है, और ऐसे में नदी के किनारे बसे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जलस्तर में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की स्थिति में संबंधित विभाग तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रशासन हुआ मुस्तैद, कंट्रोल रूम अलर्ट पर
जिलाधिकारी दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, तथा पुलिस प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, वन विभाग, और पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी एवं कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करें।
जनपद की सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह सतर्क रखा गया है। किसी भी क्षेत्र में यदि कोई आपदा या दुर्घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी नें जनता से की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता घबराए नहीं, लेकिन पूरी सतर्कता बनाए रखें। कोई भी सूचना या अफवाह प्रशासन की पुष्टि के बिना न फैलाएं। आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
More Stories
उत्तराखंड की पंचायतों में जल्द भरे जाएंगे 32 हजार खाली पद, आपदा के चलते आयोग कर रहा उपयुक्त समय का इंतजार,,,,
उत्तराखंड जंगलचट्टी के पास हाईवे की सड़क टूटी, माँ यमुनोत्री सहित चार गांवों में आया रसद का संकट,,,,
उत्तराखंड में इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने किया कैलेंडर जारी,,,,,