उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,

देहरादून: शास्वत पत्नी, माता पिता और बेटे के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर हापुड़ स्थित अपने ससुराल गए थे। वहां से वह लौट रहे थे लेकिन हरिद्वार के बाद उनका कुछ पता नहीं लगा।
राजधानी निवासी बिल्डर शास्वत गर्ग परिवार समेत बीते 20 दिनों से लापता हैं। वह अपने परिवार के साथ हापुड़ अपनी ससुराल गए थे। 17 अक्तूबर को वहां से देहरादून के लिए निकले जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। पत्नी के भाई ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी तो वहां की पुलिस ने जांच की। पता चला कि परिवार की दोनों गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची हैं।
सीडीआर में कई नंबर ऐसे मिले जिनसे कई बार बात हुई। इनमें एक व्यक्ति से बड़ा लेनदेन होने की बात भी सामने आई है। हालांकि, देहरादून पुलिस के पास इस मामले में कोई सूचना या जानकारी नहीं है। बिल्डर शास्वत गर्ग राजपुर रोड स्थित ऊषा कॉलोनी के निवासी हैं।
उनका थानो मार्ग पर एक प्लाटिंग का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें बहुत से लोगों ने निवेश भी किया हुआ है। शास्वत पत्नी, माता पिता और बेटे के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर हापुड़ स्थित अपने ससुराल गए थे। वहां से वह 17 अक्तूबर की शाम देहरादून जा रहे हैं ऐसा कहकर निकल गए। इसके बाद से ससुराल वालों का उनसे संपर्क नहीं हुआ।
इस पर उन्होंने हापुड़ शहर कोतवाली को सूचित किया। हापुड़ कोतवाल देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची हैं। ऐसा फोन की लोकेशन से पता चला है। सीडीआर निकाली तो पता चला कि उनकी उस शाम बहुत से लोगों से बात हुई है।
इनमें से एक व्यक्ति से पुलिस ने बात की तो लेनदेन की बात हुई थी। यहां पर गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई है। इधर, एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि बिल्डर की गुमशुदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। किसी ने यहां किसी थाने में शिकायत भी नहीं की है। कोई संपर्क करता है तो मामले में जांच की जाएगी।

More Stories
उत्तराखंड पंतनगर में वृहद कृषक सम्मेलन का शुभारंभ, “किसानों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र का सशक्तिकरण”- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड UKPSC अपडेट, सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025 की विज्ञप्ति जारी,,,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी 9 नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी समारोह मे मौजूद,,,,