उत्तराखंड में प्रेमचंद को मंत्री पद से मुक्ति की अधिसूचना जारी, सीएम संभालेंगे वित्त समेत अन्य विभाग,,,,,
देहरादून: प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सोमवार को मंत्री पद से हटाने की अधिसूचना भी जारी हो गई। फिलहाल अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेंगे।
रविवार को वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मीडिया से बातचीत के बाद वह सीधे सीएम आवास गए और मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा था। रविवार को ही इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी।
सीएम की सहमति से राज्यपाल ने ये भी आदेश दिया है कि अग्रिम आदेशों तक अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास ही रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में एक और मंत्री पद खाली हो गया। इससे पूर्व परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो गई थी।
तीन माह में खाली करना होगा आवास
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को यमुना काॅलोनी स्थित आवास आर-2 खाली करना है। राज्य संपत्ति विभाग के नियमों के हिसाब से उन्हें तीन माह में ये बंगला खाली करना है। फिलहाल वे यमुना कालोनी छोड़कर ऋषिकेश लौट गए हैं।
हालांकि आवास खाली करने में अभी समय लगेगा। उधर, ये भी चर्चा जोरों पर है कि आर-2 आवास में रहने वाला कोई भी मंत्री आज तक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।
More Stories
उत्तराखंड को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में मिली शानदार उपलब्धि, राजधानी ने 2025 मे 37 वे नंबर से 19वें स्थान पर लगाई छलांग,,,
उत्तराखंड 11/ 12 सितंबर को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद दून में बैठक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,,,,
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,