उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम में 2013 के बाद से अब 2025 में दोबारा शुरू हुई मां मंदाकिनी जी की भव्य आरती,,,,,
केदारनाथ: श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सौजन्य से मंदाकिनी तट पर सायं कालीन गंगा आरती रविवार 4 मई से शुरू हो गयी है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन गंगा आरती आयोजन की पहल का स्वागत किया है।
संगम आरती पूर्व में सतत् रुप से केदार धाम में की जाती थी परंतु वर्ष 2013 की भीषण दैवीय आपदा के बाद ये नित्य गंगा आरती बाधित हो गई थी।इस सम्बन्ध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे द्वारा इस वर्ष से भव्य गंगा आरती सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर आयोजित करने के निर्देश मंदिर समिति को दिये थे। मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग और तीर्थ पुरोहितों की सहभागिता के साथ भव्य आरती निरंतर आयोजित हो रही है।
खराब मौसम के बावजूद स्थानीय पंडा पुरोहितों के साथ ही मंदिर समिति कार्मिक और श्रद्धालुजन आरती में शामिल हो रहे है। मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन , एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है।
श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल, अन्य पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान सहित अन्य कार्मिक आरती में सहयोग -सहभाग कर रहे है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदाकिनी तट पर केंदारनाथ धाम में गंगा आरती सतत् रुप से कपाट बंद तिथि तक हर दिन आयोजित की जायेगी।
More Stories
उत्तराखंड कुंडेश्वरी में अवैध मजारों पर चला सरकार का बुलडोजर, पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त, सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं होंगे बर्दाश्त,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शुक्रवार दिनांक 04/07/2025